कॉकरोच को घर से भगाने के अचूक उपाय (उपयोग करके देखे हुए हैं)

कॉकरोच को घर से भगाने के अचूक उपाय

कॉकरोच को घर से भगाने के अचूक उपाय:-

हमारे पास कॉकरोच को घर से भगाने के कई असरदार ओर अचूक उपाय निम्न प्रकार हैं,

(1) नीम के पत्तों का उपाय :-

एक बोतल पानी में थोड़ा सा नीम का तेल मिलाकर स्प्रे करने से घर के  कॉकरोच भाग जाते हैं |

इसके अलावा यदि नीम का पाउडर का इस्तेमाल आप करना चाहते हो तो इसे सीधा ही उस जगह पर छिड़क देंगे, जहां पर कॉकरोच दिखाई देते हैं, तो  कॉकरोच भाग जाते हैं|

(2) लहसुन, प्याज व काली मिर्च के मिश्रण का उपाय :-

लहसुन,प्याज और काली मिर्च को समान मात्रा में मिलाकर अच्छी तरह से पीस लेते हैं अब इसमें एक बोतल पानी मिला देते हैं, घर की जिस जगह पर कॉकरोच दिखाई देते हैं वहां इस मिश्रण को डाल देते हैं इस विधि से सभी कोकरोच मर जाते हैं|

(3) खीरे के छिलकों का उपाय :-

खीरे के छिलके पर  जब एलुमिनियम कैन को छिड़का जाता है तो एक बहुत ही प्रभावकारी   टॉनिक तैयार होता है , अब इसे कॉकरोच वाली जगह पर रख देते हैं और हम  कॉकरोच से मुक्त हो जाते हैं|

(4) तेज़पत्ते का उपाय :-

तेज पत्ते को अच्छी तरीके से कूटकर जहां कॉकरोच है वहां रख देते हैं धीरे-धीरे वहां से कॉकरोच खत्म होने लगते हैं और हमें कॉकरोच से छुटकारा मिल जाता है|

 (5) बोरिक एसिड का उपाय :-

थोड़ी मात्रा में बोरिक एसिड का पाउडर लेकर कॉकरोच वाली जगह पर छिड़क दिया जाता है तो कॉकरोच मर जाते हैं क्योंकि बोरिक एसिड विषाक्त पदार्थ है इसलिए इसे घर के बच्चों और बाकी सदस्यों से दूर रखा जाता है ताकि यह उन सभी को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाए|

 (6) फेब्रिक सोफ्ट्नर का उपाय :-

एक बोतल पानी में फैब्रिक सोफ्ट्नर की 10 चम्मच मिलाकर मिश्रण तैयार कर लेते हैं और कॉकरोच वाली जगह पर छिड़क देते हैं इस प्रकार हम  कॉकरोच  को भगा सकते हैं|

 (7) नींबू के रस का उपयोग :-

5 चम्मच नींबू के रस को एक बाल्टी पानी में मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लिया जाता है| अब घर में जिस जगह  कॉकरोच  हैं वहां इसे छिड़क दिया जाता है,इस प्रकार कॉकरोच खत्म हो जाते हैं|

 (8) POP का उपयोग :-

इसके लिए समान मात्रा में पीओपी और कॉर्नस्टार्च को मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है और सोते समय इस मिश्रण को कॉकरोचों वाली जगह छिड़क दिया जाता है इस प्रकार  कॉकरोच भाग जाते हैं|

 (9) सफ़ेद सिरके का उपाय :-

सफेद सिरके और पानी को समान मात्रा में मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है| अब जिस जगह घर में कॉकरोच का निवास है उसी जगह पर रात को सोते समय इसका छिड़काव कर दिया जाता है और इस प्रकार हमें कॉकरोच से छुटकारा मिल जाता है|

 (10) पूदीने का उपाय :-

एक बोतल पानी में तीन-चार चम्मच पुदीने के तेल के  मिलाकर इसे जहां  कॉकरोच रहते हैं उस जगह पर डाल दिया जाता है तो कॉकरोच भाग जाते हैं|

आपको हमारे यह कॉकरोच भगाने के उपाय कैसे लगे ? कॉमेंट करके बताएं|

धन्यवाद!

Visit Your YouTube  Channel:-  Think , About It

Visit Your Website :- www.atozlives.com

Thanks,

“Play With All Computer Science , Mathematics  And Technology.”

39 COMMENTS

  1. After research a number of of the weblog posts in your website now, and I really like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark web site list and will likely be checking back soon. Pls check out my site as properly and let me know what you think. Mattie Thorstein Brice

  2. I blog frequently and I truly appreciate your content. This great article has really peaked my interest. I will bookmark your site and keep checking for new details about once per week. I opted in for your RSS feed too. Dorena Royce Blau

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here